सोहराय पेंटिंग से होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खूंटी में स्वागत, हर दीवार बयां करेगी आदिवासी संस्कृति की भव्यता - khunti news
Published : Nov 10, 2023, 2:20 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 11:10 AM IST
खूंटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोहराय पेंटिंग से खूंटी शहर के दीवार सजने लगे हैं. जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को खास बनाने के लिए खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. खूंटी में पीएम के सभास्थल की दीवारों पर भी रंग बिरंगे सोहराय कलाकृति स्थानीय पेंटर बनाने में जुटे हैं. साथ ही खूंटी के सभी सरकारी इमारतों को आकर्षक जनजातीय सोहराय पेंटिंग से सजाया जा रहा है. भगवान विरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उस दिन सोहराय पर्व भी है. सोहराय पर्व और प्रधानमंत्री के खूंटी दौरे को यादगार बनाने में जिला प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहती है. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सभी दीवारों पर सोहराय पेंटिंग की अलग अलग कलाकृतियों को रांची के पेंटर बना रहे हैं.