Video: सोहराय पर्व के मौके पर ढोल-मांदर की थाप पर थिरके विधायक और एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी - Sohrai in Dumka
Published : Jan 7, 2024, 9:23 PM IST
दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में आदिवासियों का पर्व सोहराय पर्व मनाया जा रहा है. जगह-जगह इसका आयोजन कर सभी लोग नाच-गाकर इसका जश्न मना रहे हैं. रविवार को एक तरफ पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों द्वारा सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संथालपरगना डीआइजी, दुमका एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं, शिकारीपाड़ा प्रखंड में आयोजित सोहराय पर्व में स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ढोल-मांदर की थाप पर थिरकते नजर आये. पुलिस लाइन मैदान में पुलिसकर्मी संथाल समुदाय की पारंपरिक पोशाक पंची, पड़ान और लुंगी में दिखे. संथाल समुदाय की संस्कृति में निहित इस पवित्र त्योहार को वदना भी कहा जाता है. मानव जीवन और प्रकृति के बीच गहरे संबंध और आपसी भाईचारा व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक सोहराय पर्व को लेकर सभी काफी उत्साहित दिखे. एसपी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी ढोल बजाते और नाचते नजर आये. वहीं स्थानीय विधायक नलिन सोरेन मांदर की थाप पर थिरकते दिखे. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व हमारा सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने कहा कि इस पर्व में प्रकृति की पूजा की जाती है.