पाकुड़ पुलिस केंद्र में सोहराय पर्व की धूम, मांदर की थाप पर थिरके अधिकारी और जवान - Pakur Police Sohrai
Published : Jan 5, 2024, 10:55 PM IST
पाकुड़:पुलिस केंद्र में शुक्रवार को पुलिस परिवार ने धूमधाम से सोहराय पर्व मनाया. पुलिस सोहराय समिति द्वारा आयोजित आदिवासी सोहराय महापर्व मिलन समारोह का उद्घाटन प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन और मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. दोनों पुलिस अधिकारियों ने मांझी थाने में पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. मौके पर पुलिस पदाधिकारी और जवान मांदर की थाप पर घंटों नाचते रहे. समारोह में नायकी और गुडित ने विधि विधान से पूजा करायी. मुख्यालय डीएसपी ने लोगों खासकर आदिवासी समुदाय से अपनी संस्कृत और परंपराओं को बचाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोहराय हमें प्रकृति के संरक्षण और आपसी प्रेम बनाये रखने की प्रेरणा देता है. डीएसपी ने कहा कि सोहराय पर्व हमें प्रकृति और जीव-जंतुओं को बचाने एवं संरक्षित करने की सीख देता है. उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज पेड़-पौधों की पूजा और सुरक्षा कर रहा है, इसलिए हमारा पर्यावरण सुरक्षित है और इस त्योहार से सभी को सीखना चाहिए कि प्रकृति की रक्षा कैसे की जाती है.