Vijayadashami 2023: धनबाद में रानी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला, भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई - झारखंड न्यूज
Published : Oct 24, 2023, 5:07 PM IST
धनबाद में रानी बाजार दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला के साथ महिलाओं ने देवी मां को विदा किया. विजयादशमी के मौके पर बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. शहर के रानी बाजार पूजा पंडाल में सिंदूर खेला में शामिल महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर बधाई दी. साथ ही मां दुर्गा की विदाई देते हुए उन्हें अगले साल आने का निमंत्रण दिया. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारा लगाकर महिलाएं भक्ति में जमकर झूमीं. श्रद्धालुओं ने कहा कि सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई दी जाती है, इसके साथ ही उन्हें अगले साल आने का निमंत्रण दे रही हैं. इसके साथ महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माता से सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. धनबाद में दुर्गोत्सव के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहा. इस आयोजन के साथ धनबाद में दुर्गोत्सव का मंगलवार को दशमी के दिन समापन हो गया. मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गोत्सव का समापन कर दिया गया.