Vijayadashami 2023: रांची के दुर्गा बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला, महिलाओं में उत्साह - झारखंड न्यूज
Published : Oct 24, 2023, 2:36 PM IST
रांची के दुर्गा बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला में महिलाओं ने भाग लिया और एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से सदा सुहानिग रहने का आशीर्वाद लिया. विजयादशमी के दिन बांग्ला रीति रिवाज के साथ सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने एक दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. दुर्गा बाड़ी आई महिलाओं ने कहा कि जिस तरह मां दुर्गा ने सत्य की जीत के लिए महिषासुर का वध किया था. उसी प्रकार महिलाओं ने सिंदूर खेला करके मन से प्रार्थना की है कि हमें भी सत्य के साथ लड़ने की ताकत दें. कई महिलाओं ने कहा कि बांग्ला रीति रिवाज के साथ ही दुर्गा बाड़ी मंदिर में हर वर्ष सिंदूर खेला के साथ मां को विदाई दी जाती है. उन्होंने कहा कि यह पल काफी भावुक होता है क्योंकि 10 दिनों तक मां की पूजा करने के बाद भक्तों को मां का विदा करना काफी भावुक कर देता है. रांची के दुर्गा बाड़ी में महिलाओं से बातचीत की संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.