VIDEO: रामगढ़ में चैती दुर्गा पूजा का समापन, सिंदूर अर्पित कर माता को दी गई विदाई - ईटीवी भारत न्यूज
रामगढ़ में चैती दुर्गा पूजा का समापन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के साथ हो गया. इस मौके पर महिलाओं ने माता को सिंदूर आर्पित किया और खुद सिंदूर की होली खेल माता को अंतिम विदाई दी. चैती नवरात्र के एकादशी तिथि पर पतरातू प्रखंड के सरैया टोला में महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल माता का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर कई गांव की टीम ने परंपरा के अनुसार खेल का प्रदर्शन भी अपने अंदाज किया. मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की शोभा यात्रा शहर में धूमधाम से निकाला गयी, जिसमें युवा और महिलाएं शामिल हुईं. इस आयोजन में युवाओं पारंपरिक हथियार से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके अलावा महिलाओं ने भी पूजा पंडाल में सिंदूर खेला का आनंद लिया और एक दूसरे को बधाई दी. सरैया टोला में 1976 से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान आसपास के 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांव के भक्त यहां पहुंचते हैं. 3 दिनों तक चलने वाले मेले और माता की पूजा यहां आने वाले श्रद्धालु करते हैं एकादशी के दिन माता की विदाई बड़े धूमधाम से की जाती है. चैती नवरात्र को लेकर सभी श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदा किया.