पुलिस ने चलाया हैंड ग्रेनेड, वज्र वाहन से की लॉन्ग रेंज फायरिंग, पानी की बौछार के साथ किया मॉक ड्रिल - Jharkhand news
Published : Oct 17, 2023, 4:48 PM IST
सिमडेगा: दशहरा दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए सिमडेगा पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. यह मॉक ड्रिल पुलिस लाइन में किया गया. त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की मौजूदगी में दंगा निरोधक टीम द्वारा अभ्यास किया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना के दौरान प्रभावी रूप से स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके. सिमडेगा पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल में जाना कि असामान्य परिस्थितियों में किन समस्याओं का सामना हो सकता है. मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद पुलिस टीम को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर भीड़ को नियंत्रित करने और न्यूनतम नुकसान के साथ नियमानुसार कार्रवाई के तरीके सुझाए. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों की गठित नई टीम ने शील्ड और लाठी की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने के तरीके सीखे. वहीं, वज्र वाहन से लॉन्ग रेंज फायरिंग और हैंड ग्रेनेड का प्रयोग किया. ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई कर सकें. पुलिस की टीम को शील्ड, लाठी और कॉस्टयूम से लैस किया जा रहा है. ताकि सिमडेगा पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. सिमडेगा पुलिस के बदले बदले स्वरूप को देखकर जहां आम आदमी का भरोसा बढ़ रहा है. वहीं असामाजिक तत्वों में डर का माहौल है. एसपी सौरभ ने कहा आगामी त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसी के मद्देनजर ऐसी प्रैक्टिस करायी जा रही है.