झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

जमशेदपुर में नए साल का जश्न, सिख समुदाय ने गुरु की गोद में मनाया - Jamshedpur news

By

Published : Jan 1, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

जमशेदपुर : शहर में गुरुनानक सेवा दल ने नए साल (New Year 2023) के स्वागत के लिए साकची गुरुद्वारा मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन (Sikhs celebrated New Year with Kirtan) किया. जिसमें हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग गुरुग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा कर सबके लिए मंगलकामना की है. अमृतसर पंजाब और दिल्ली से आए रागियों ने कीर्तन दरबार मे गुरुवाणी की. सिख समाज का मानना है कि गुरु के दरबार में उनके गोद में हम पुराने साल की विदाई देते है और नए साल का स्वागत करते हैं. जिससे समाज मे सुख शांति और भाई चारे का सम्बध बना रहे. सिख समाज के इस आयोजन के जरिये नई पीढ़ी को अपने धर्म संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है, जिससे वह भटके नहीं. जमशेदपुर में 31 दिसम्बर की रात क्लब होटल और अन्य कई जगहों पर लोगों ने जश्न के साथ नए साल 2023 का स्वागत किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details