VIDEO: धनबाद में निरसा के तिलतोड़िया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन - धनबाद में भजन संध्या
निरसा,धनबादः निरसा के तिलतोड़िया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. जिसमें कथा वाचक देवी चित्रलेखा ने श्रीमद्भागवत पाठ किया और इससे जुड़े प्रसंग लोगों को सुनाया. अपने कथा के माध्यम से उन्होने बताया कि यदि आप शास्त्रों द्वारा निर्देशित एवं आध्यात्मिक गुरु द्वारा प्रमाणित अपनी भक्तिमय सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्यपूर्वक करते हैं तो निश्चिंत रहिये आपकी सफलता निश्चित है. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में देवी चित्रलेखा ने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए बताया कैसे किसी भी योनि का जीव भगवान को प्राप्त कर सकता है. कथा में आगे देवी चित्रलेखा ने समुद्र मंथन के बारे में बताते हुए कहा कि समुद्र मंथन में एक तरफ देवता और एक तरफ राक्षस रहे. जहां भगवान ने मोहिनी अवतार ग्रहण कर देवताओं को अमृत पान कराया. इसके अलावा उन्होंने वामन अवतार की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे भगवान वामन ने राजा बलि से संकल्प कराकर तीन पग भूमि दान में मांगी और इस तीन पग में भगवान के वामन अवतार ने पृथ्वी, आकाश और तीसरे पग में राजा बलि को मापा और बलि को पाताल लोक का राजा बना के खुद वहां के द्वारपाल बने. इसके अलावा देवी चित्रलेखा ने संक्षिप्त में प्रभु राम अवतार का श्रवण कराया और कहा कि भगवान राम अपने आचरण के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम कहे जाते हैं क्योंकि भगवान राम सभी नैतिक गुणों से संपन्न हैं.