Bokaro News: परशुराम जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, खूब झूमे भक्त - झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा
बोकारो: भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालकर श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाई गयी. शोभायात्रा बोकारो हवाई अड्डे से शुरू होकर गर्गा चेक पोस्ट, धर्मशाला मोड़ होते हुए योधाडीह मोड़ से आईटीआई मोड़ होते हुए जेल मोड़ के पास स्थित कमलडीह फुटबॉल मैदान पहुंची. यात्रा के दौरान परशुराम भक्त खूब झूमे और साथ ही जय परशुराम के नारे लगाए. शोभायात्रा के समापन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा ने कहा कि आज पूरा देश भगवान परशुराम का प्रकट उत्सव मना रहा है. इसी प्रकार से हमारे कुल गुरु भगवान परशुराम जी का महोत्सव हर साल मनाया जाएगा. इसके लिए समाज की भागीदारी की जरूरत है. यह हमारी पहचान है, इसे ही बरकरार रखने की जरूरत है. मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष समरेश चौधरी ने कहा कि भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के युवाओं द्वारा इस प्रकार से हर साल धूमधाम से परशुराम जन्मोत्सव मनाई जाएगी.