Palamu News: भगवान परशुराम जयंती पर पलामू में निकली भव्य शोभायात्रा, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल
पलामू: भगवान परशुराम जयंती पर पलामू में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शोभायात्रा का आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के द्वारा किया गया था. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के ठाकुरबाड़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस ठाकुरबाड़ी पहुंची. परशुराम सेना युवा वाहिनी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि समाज को एकजुट करने और अन्य संदेशों को लेकर यह शोभायात्रा निकाली गई है. इस शोभायात्रा में भगवान परशुराम, भगवान श्रीराम के दरबार की जीवंत झांकी चल रही थी. जो काफी मनमोहक लग रही थी. लोग इस जीवंत झांकी को बड़े ही तन्मयता से देख रहे थे. शोभायात्रा के दौरान जय श्री परशुराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. भगवान परशुराम जयंती को लेकर पलामू में इतनी बड़ी शोभायात्रा पहली बार निकाली गई. शोभायात्रा के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी.