बाबा आम्रेश्वर धाम में 35 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, भक्तों का लगा रहा तांता - etv news
खूंटी: जिले में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में ब्रह्म मुहूर्त बेला में भगवान भोलेनाथ का गर्भ गृह खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं और पुजारियों के द्वारा लगातार जलाभिषेक किया जा रहा है. सावन माह के तीसरे रविवार होने और ब्रह्म मुहूर्त को लेकर बाबा आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. लगभाग 35 हजार भक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक किया. रामगढ़ से आयी बाल नंदनी ने बताया कि आज पूजा करके मन प्रसन्न हो गया. लाईन में लगकर अपनी पूजा की बारी का इंतजार करते हुए उन्होंने पूजा की. बाबा आम्रेश्वर धाम पहली बार आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. वहीं रांची की खुशी तिवारी ने बताया कि बाबा आम्रेश्वर धाम की व्यवस्था उन्हें काफी अच्छी लगी. पंक्ति में लगकर गर्भगृह के अंदर जाकर पूजा अर्चना करने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. ज्योति सिन्हा ने बताया कि बाबा का आशीर्वाद मिला. सभी कोई सुखी रहें यही कामना लेकर वे यहां पहुंची थी. बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा करके सुकून मिला. ज्योति पांडे ने बताया कि बाबा का दर्शन करने के लिए लाईन में लगना पड़ा. लेकिन अंदर जाकर पूजा करके बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी, इससे शांति मिली.