Video: धनबाद में धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात - dhanbad news
सावन माह में लोग शिव भक्ति में लीन हैं. ऐसा ही नजारा दिखा जिला के भूली दुर्गा मंदिर में, जहां से बड़े ही धूमधाम भगवान शिव की बारात निकाली गयी. मंदिर प्रांगण से निकली बारात में सैकड़ों की संख्या में भूलीवासी के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी सम्मिलित हुए. इस आयोजन में भूली सी ब्लॉक, भूली ई ब्लॉक के साथ-साथ समस्त भूली के लोगों ने भी अपना सहयोग दिया. इस बारात में बाजे-गाजे के साथ भगवान शिव, माता पार्वती के साथ भगवान हनुमान के अलावा भूत बेताल शामिल हुए. इस मौके पर शहर की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजनकर्ता मिथिलेश पासवान ने कहा कि सावन के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली गयी है. भगवान भोलेनाथ से सावन में भरपूर वर्षा करने की कामना की जा रही है ताकि खेतों में उपज अच्छी हो. जिससे हमारा झारखंड में सूखे की चपेट में आने से बच जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST