धनबाद में शिव आरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की भीड़, देखें वीडियो - धनबाद न्यूज
धनबादः सावन की पहली सोमवारी पर पहली बार जिले में गंगा आरती की तर्ज पर शिव आरती का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. बेकार बांध राजेंद्र सरोवर में यह कार्यक्रम जिटा द्वारा आयोजित किया गया. बता दें कि राजेंद्र सरोवर को निगम द्वारा सुंदर रूप दिया गया है. आज की गंगा आरती में भारी संख्या में लोग जुटे. लोगों में गजब का उत्साह था. क्या बड़े, क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिलाएं हर वर्ग और उम्र के लोग आरती में शामिल हुए. आरती के पूर्व भजन का आयोजन किया गया. इस भजन में भी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अंत अंत तक श्रद्धालु कार्यक्रम में जमे रहे. बता दें कि कोरोना काल के कारण 2 साल तक सावन का उत्सव पूरे देश में कहीं भी नहीं मनाया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST