Shardiya Navratri 2022: धनबाद में शारदीय नवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं में उत्साह - नवरात्रि प्रथम दिन मंत्र
धनबादः कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई. कोयलंचल के सभी मंदिरों में मां दुर्गा के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा(Shardiya Navratri in dhanbad ). श्रद्धालु सुबह से ही कलश स्थापना कर मां की आराधना में लगे हैं. धनबाद के खड़ेश्वरी मन्दिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. खड़ेश्वरी मन्दिर के पुजारी राकेश पांडेय ने बताया कि आज नवरात्रि के प्रथम दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इनकी आराधना करने से मां धन धान्य से भर देती है एवं कष्ट को दूर करती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले साल श्रद्धालुओं में मायूसी थी. इस बार कोरोना नहीं होने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है.वहीं नवरात्र की पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु ने बताया कि आज नवरात्रि की पहली पूजा है. हमलोगों में काफी उत्साह है. हमलोग काफी उत्साह से कलश स्थापना के साथ मां की आराधना में लगे हैं. उन्होंने मां से आराधना करते हुए कहा कि घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहे यही कामना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST