झारखंड

jharkhand

Seven kg python found in corn field

ETV Bharat / videos

मक्के की खेत में मिला सात किलो का अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा - etv news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 6:06 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो में रविवार को अजगर सांप मिला है. अजगर गांव के ही एक मक्के की खेत में पड़ा हुआ था. घास काटने खेत गई महिलाओं की नजर जब अजगर पर पड़ी, तब हो- हल्ला मच गया. महिलाओं ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी. जिसके बाद मुखिया तुलसी महतो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी खेत पहुंचे. इसके बाद अजगर को किसी तरह से पकड़कर बोरे में बंद किया गया. इस बीच अजगर का वजन किया गया तब उसका वजन 7 किलो 2 सौ ग्राम निकला. अजगर को पंचायत सचिवालय के पास रखा गया. इस बीच वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. मुखिया तुलसी महतो ने बताया कि वन विभाग के कोई अधिकारी तो नहीं पहुंचे, मगर दो कर्मचारियों को भेजा गया था. कर्मचारियों ने अजगर को लेकर जंगल में छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details