ईडी, बीजेपी के बाद भ्रष्टाचार को लेकर अपनों ने हेमंत के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- ये सब नहीं चलेगा
झारखंड में सरकार में शामिल लोगों के बीच ही भ्रष्टाचार वाली राजनीति पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगा दिया कि सीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आम आदमी को बिना पैसा दिए कोई काम करवाना मुश्किल हो गया है. इस बात को लेकर के जो आरोप लगे उसमें तथ्य तो कहीं न कहीं हैं, लेकिन जिस तरीके से झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से जवाब आया वह अपने आप में चौंकाने वाला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की ने कह दिया कि मैं पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि हर बात के लिए उन्हें पैसा नहीं मांगना चाहिए. मामला साफ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भी इस बात को जानते हैं कि पदाधिकारी पैसा मांगते हैं.