खेलो इंडिया खेलो में अपना जौहर दिखाएंगे कोडरमा के बच्चे, ट्रायल कैंप के जरिये बच्चों का तीरंदाजी में हो रहा सेलेक्शन - ranchi news
कोडरमा:खेलो इंडिया खेलो के तहत कोडरमा के बागीटांड़ में तीरंदाजी सेंटर खोला जाएगा. तीरंदाजी सेंटर के लिए आज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर 10 साल से 14 साल तक के बच्चों ने अपने फिटनेस टेस्ट का परिचय दिया. तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव विशाल सिंह की अगुवाई में मौजूद टेक्निकल टीम ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से आए प्रतिभागियों का टेस्ट लिया. तकरीबन 60 से 65 प्रतिभागियों ने फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया और ट्रायल के जरिए चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश की. ट्रायल प्रतियोगिता के बाद अंतिम रूप से 15 लड़के और 15 लड़कियों की टीम तैयार की जाएगी, जिसे तीरंदाजी कोच प्रशिक्षण देंगे और सरकार की ओर से चयनित खिलाड़ियों को तमाम खेल सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रायल के लिए पहुंचे बच्चों ने तीरंदाजी के क्षेत्र में अपनी इच्छा जताई और देश का नाम रोशन करने की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं एसोसिएशन के सचिव और कोच विशाल सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो छोटे स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने का बेहतर प्लेटफार्म है और भारत सरकार ने इसकी शुरुआत कर हर खेल को आगे बढ़ाने का अवसर दिया है.