Land Scam Case: ईडी ऑफिस के पास बढ़ाई गई थी सुरक्षा, सीएम को होना था पेश, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कार्रवाई पर रोक की मांग
Published : Sep 23, 2023, 1:47 PM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण ली है. उन्होंने आज 11 बजकर 7 मिनट पर याचिका दायर की है. शनिवार को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन ईडी कार्यालय जाने से पहले सीएम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कर्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है. सीएम ने अपनी याचिका में ईडी की शक्तियों को भी चुनौती दी है. सीएम ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश को अपना केस लड़ने के लिए दिया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रूख करने का निर्देश दिया था. इससे पहले ईडी कार्यालय में सीएम के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत कर दी गई थी लेकिन जब सीएम के हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की खबर आई तब ईडी कार्यालय के समीप से सुरक्षा बलों को हटा लिया गया है.