Video: दुमका में एसडीओ ने की जरमुंडी ब्लॉक में चल रहे कार्यों की समीक्षा, 31 मार्च का दिया टारगेट - दुमका न्यूज
दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड के सभी विभागों के कर्मियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दुमका कौशल किशोर ने समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय जरमुंडी में दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी कौशल किशोर ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. एसडीओ ने इस दौरान प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. एसडीओ कौशल किशोर ने बताया कि सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के निष्पादन में जरमुंडी ब्लॉक अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है. जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को 31 मार्च तक टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया. बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी अपने-अपने विभागों के कार्य को 31 मार्च तक निपटा लें, कोई भी कर्मी द्वारा कार्य में कोताही बरती गई तो उस पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.