Video: रामगढ़ उपकारा में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई घंटों छापेमारी
Published : Dec 6, 2023, 6:09 PM IST
रामगढ़:धनबाद जेल में गोलीबारी की घटना के बाद राज्य की सभी जेलों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है और लगातार छापेमारी और निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामगढ़ जिले के छत्तरमांडू के चाहा स्थित रामगढ़ उपकारा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने तीन घंटे तक सघन छापेमारी सह निरीक्षण अभियान चलाया. जेल के हर कैदी वार्ड और ब्लॉक की तलाशी ली गयी. छापेमारी के दौरान उपकारा के अंदर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया है. रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने बताया कि सभी कैदी वार्डों की सघन जांच की गयी. बता दें कि फिलहाल रामगढ़ जेल में न तो जेलर मौजूद हैं और न ही कक्षपाल की ही नियुक्ति है. वर्तमान में प्रभारी कंप्यूटर ऑपरेटर ही इस उपकारा की सुरक्षा का प्रभारी है. छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एनडीसी, मांडू बीडीओ, रामगढ़ बीडीओ, चितरपुर बीडीओ सहित मजिस्ट्रेट और महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.