झारखंड

jharkhand

देवघर में मारकंडे जवाडे ने पत्तों से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: पत्तों से बना पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मारकंडे जज्वाडे ने कराया निर्माण - दुर्गा पूजा 2023

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 3:49 PM IST

देव नगरी देवघर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इन सबके बीच अपनी अनोखी कलाकारी और अंदाज के लिए मारकंडे जज्वाड़े उर्फ पुटरू दा सुर्खियां बटोर रहे हैं. कद्दू आर्ट के जनक कहे जाने वाले मारकंडे जज्वाड़े अपनी अनोखी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. पिछले 12 साल से देवघर के सेंट्रल मॉल में दुर्गा पूजा पंडाल की आकृति बनाते आ रहे हैं. 2022 में अखबार के पन्नों से दुर्गा का पंडाल बनाने के बाद 2023 के दुर्गा पूजा में पत्तों से पंडाल बनाने की पहल की है. पेड़ के पत्तों से बना पत्तल या दोना भंडारे या दुकानों में खाना खाने के लिए जरूर इस्तेमाल होता है लेकिन कलाकार मारकंडे जज्वाड़े ने इसी पत्तल से मां दुर्गा के पंडाल निर्माण कर रहे हैं. ये इको फ्रेंडली पंडाल है, जिसमें पत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मारकंडे जज्वाड़े के आधे दर्जन शिष्य इस पंडाल को बनाने में इनका भरपूर साथ दे रहे हैं. इनका मानना है कि यूं तो सालों भर इसे यह कुछ न कुछ सीखते हैं लेकिन पूजा पंडाल के जरिए इन्हें कुछ अलग करने का मौका मिलता है. पिछले 20 दिनों से यह सभी इस पर काम कर रहे हैं 15 अक्टूबर को इस सेंट्रल प्लाजा में इंस्टॉल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details