Video: देखिए, ट्रैफिक पुलिस की कार सवार से तूतू-मैंमैं - Dhanbad news
धनबाद में सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना मोड़ के पास बीच सड़क जमकर हंगामा हुआ. ट्रैफिक पुलिस से तूतू मैंमैं और कार सवार से हाथापाई का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दरअसल ये विवाद तब शुरू हुआ, जब एक गोविंदपुर की ओर से आ रही एक कार असंतुलित होकर थाना मोड़ के पास एक ट्रैफिक पुलिस की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे ट्रैफिक जवान अपनी बाइक के साथ असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया. फिर क्या था, गुस्से से आग-बबूला होकर ट्रैफिक जवान कार सवार से भिड़ गया. ट्रैफिक जवान ने कार चालक पर आरोप लगाया कि तुमने जान-बूझकर मुझे टक्कर मारी है. लेकिन कार सवार ने समझाने की कोशिश की. लेकिन इसको लेकर दोनों में जमकर बहस होने लगी. ट्रैफिक जवान ने कार सवार को धक्का देते हुए हाथापाई की कोशिश भी की. बीच सड़क हो रहे हंगामे को लेकर सड़क में जाम की स्थिति बन गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST