अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी, हर घर तिरंगा अभियान के प्रति किया जागरूक
गिरिडीह: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देश अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. इसे लेकर सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. इसके साथ हर घर तिरंगा अभियान की भी तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में बगोदर पश्चिमी पंचायत में मुखिया सावित्री देवी के नेतृत्व में शुभम आदर्श विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी (Prabhat Pheri in Giridih) निकाली गई. इसके माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा का भी उजागर हुआ. प्रभात फेरी निकालने के बाद बच्चे स्कूल के ग्राउंड में कुछ इस तरह बैठे नजर आए जो अंग्रेजी अक्षर में इंडिया (INDIA) लिखा हुआ नजर आ रहा था. कार्यक्रम में मुखिया के अलावा पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, बालेश्वर महतो, रतिलाल महतो, हेमलाल महतो, विशुन महतो, राकेश चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST