Dumri By election: नावाडीह में आजसू की हुंकार, झारखंड में अनुसूचित जाति को एक भी मंत्री पद नहीं मिला- सुदेश महतो
Published : Aug 24, 2023, 11:08 AM IST
बोकारोः आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बोकारो के नावाडीह में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है. सुदेश महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में एक भी मंत्री का पद अनुसूचित जाति को नहीं मिला है. ऐसे में मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की बात करते हैं वह कहीं से शोभा नहीं देता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज राज्य में कुड़मी की जनसंख्या अधिक है, उसके बावजूद अगर चुनाव पूर्व एक पद हमारे परिवार को मिला है, वह भी शराब बेचने का मिला है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ शराब घोटाले की जांच अब झारखंड पहुंच चुकी है. आज झारखंड के कई जिलों में छापेमारी चल रही है.ऐसे में अब पीछे के दरवाजे से हमारे परिवार को फंसाने की साजिश रची जा रही है. बता दें कि डुमरी उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख समेत आला नेता और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.