VIDEO: दुमका में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव, फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं - भाजपा नेत्री अमिता रक्षित
झारखंड की उपराजधानी दुमका में सावन महोत्सव (Sawan Mahotsav in Dumka) का आयोजन धूमधाम से किया गया. इसमें काफी संख्या में लड़कियों और महिलाओं ने भाग लिया. सभी महिलाएं हरे रंग के परिधान में थीं. वे सभी सावन और बारिश के गीतों में झूमती नजर आईं. सावन महोत्सव में पहुंची महिलाओं ने सावन से संबंधित फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य (Dance on Sawan songs) किया. बरसो रे मेघा मेघा..., हाय हाय ये मजबूरी..., तू आ जा परदेशी सावन का महीना आया है..., टिप टिप बरसा पानी... जैसे गीतों पर महिलाओं और लड़कियों ने समां बांध दिया. इस अवसर पर दुमका नगर परिषद की अध्यक्ष श्वेता झा, भाजपा नेत्री अमिता रक्षित, एनसीसी की एसोसिएट ऑफिसर सुमिता सिंह सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST