झारखंड

jharkhand

Sarhul worship done at Sarna Stahal in Koderma

ETV Bharat / videos

कोडरमा के सरना स्थल पर की गई सरहुल की पूजा, पारंपरिक नृत्य के साथ लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई - Jharkhand news

By

Published : Mar 24, 2023, 7:42 PM IST

कोडरमा:पूरे झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम देखी जा रही है. कोडरमा में भी सरहुल धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोडरमा के लखीबागी स्थित सरना स्थल पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए. पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य करते हुए लोगों ने सरहुल की खुशी का इजहार किया. मौके पर लोगों ने प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी लिया. सरना स्थल पर महिलाए और पुरुष ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए. सरना स्थल पर पूजा के बाद विभिन्न कमेटियों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गई और अलग-अलग सरहुल कमेटियों ने बारी बारी से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए. इस दौरान मौजूद लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ सखुआ के वृक्ष और मंजर की पूजा की. लोगों ने एक दूसरे के कान में सखुआ का मंजर लगाकर उन्हें सरहुल की बधाई दी. झूमते गाते लोग रांची पटना मुख्य मार्ग पर रैली की शक्ल में निकले और मरियमपुर पहुंचे. मरियमपुर में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details