2023 में सरना धर्म कोड दो, 2024 में आदिवासी भाजपा को देंगे वोटः सालखान मुर्मू
जमशेदपुरः आदिवासी सेंगेल अभियान सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर 30 जून को कोलकाता में जनसभा करेगा. सेंगेल अभियान के प्रमुख सालखन मुर्मू ने बताया कि 2023 में भाजपा सरना धर्म कोड लागू करे, 2024 में देश के आदिवासी भाजपा को वोट देंगे. जमशेदपुर में आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू ने कदमा स्थित अपने आवसीय कार्यालय में सरना धर्म कोड को लागू करने के लिए बनाई गई रणनीति की जानकारी दी. बता दें कि सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने बीते 15 जून को भारत बंद बुलाया था. उन्होंने बताया कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं, वे मूर्ति पूजा नहीं करते हैं. आदिवासी की पहचान प्रकृति से है. यह सभी जाति धर्म से अलग है. उन्होंने बताया कि आदिवासियों की पहचान सरना धर्म है. सरना धर्म कोड को लागू किए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है और इसी के तहत 15 जून को भारत बंद बुलाया गया था. उन्होंने अपने आंदोलन के जरिए भाजपा को आड़े हाथों लिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सरकार 2023 में सरना धर्म कोड लागू करे, सरना धर्म कोड लागू होने के बाद 2024 में देशभर के आदिवासी भाजपा को वोट देंगे.