Vande Bharat Express: सैनिक स्कूल के बच्चों ने कोडरमा से गया तक किया सफर, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लिया यात्रा का आनंद - झारखंड न्यूज
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार-झारखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल ही गयी. तीन चरण के ट्रायल रन के बाद मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रांची से पटना के लिए रवाना किया. कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी वंदे भारत एक्सप्रेस से रांची से सफर कर कोडरमा पहुंचीं. कोडरमा से गया तक सैनिक स्कूल के बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फ्री में लंच के साथ सफर कराया जा रहा है. इसके लिए सैनिक के छात्रों ने इंडियन रेलवे और पीएम का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि वे ट्रेन में सफर करने को लेकर काफी एक्ससाइडेड थे और आखिरकार ट्रेन के उद्घाटन के दिन ही उन्हें ट्रेन में सफर करने का मौका मिल ही गया. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस जब बिहार से होकर झारखंड पहुंचेंगी तो कोडरमा से आगे तिलैया डैम, हजारीबाग की जंगल की हसीन वादियों से होकर रांची पहुंचेगी. जिसमें यात्रा करने वालों को काफी सुखद अनुभव मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस नए भारत की नयी टेक्नोलॉजी की ट्रेन है. इस ट्रेन के हर कोच में दो एलसीडी लगे हुए हैं, जिसमें ट्रेन की रफ्तार, आने वाले स्टेशन की जानकारी दी जाती हैं, साथ ही इस ट्रेन के कर कोच के दरवाजे ऑटोमैटिक हैं.