सड़क सुरक्षा संदेश देने का अनोखा अंदाज, गोड्डा में सेफ्टी क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
गोड्डा: जिला में सड़क सुरक्षा के तहत रोड सेफ्टी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया (Safety cricket match for road safety message in godda). जिसमें जिला प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (Godda Cricket Association) और बैंकर्स की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल में बैंकर्स इलेवन ने जिला प्रशासन को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहले खेलेते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए. जवाबी पारी में बैंकर्स इलेवन ने खेलते हुए 7 ओवर में जरूरी 80 रन 5 विकेट पर बना लिया. जिला प्रशासन की ओर से सर्वाधिक 20 रन जिले के उपायुक्त जीशान कमर ने बनाये. प्रतियोगिता के दौरान ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट लगाकर बाइक चलाए. वहीं चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट अवश्य लगाए. डीसी ने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत बिना हेलमेट बाइक चलाने की वजह से होती है. इस दौरान एक हेलमेट बाइक चालन प्रदर्शन भी किया गया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डीसी जीशान कमर और पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा दोनों को जन्म दिन की सरप्राइज गिफ्ट देते हुए केक काटा और जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST