VIDEO: चलती कार में लगी आग, मची भगदड़ - चलती कार में आग
Published : Sep 9, 2023, 7:07 AM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 12:21 PM IST
रांची: राजधानी के हरमू में एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि कार में बैठे सभी लोग मौका रहते बाहर निकल गये. उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पानी से आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की,लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही पूरी कार जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार गाड़ी चलने के दौरान अचानक आग लग गई. कार में सवार सभी लोग किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने आग बूझाने की भरपूर कोशिश की मगर वह नाकाम रहे. कार में आग कैसे लगी, इसके कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है.