देखें वीडियो, धनबाद सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा - Dhanbad news
कांग्रेस का आपसी कलह बंद कमरों से निकलकर अब सड़कों पर नजर आ रहा है. शनिवार को धनबाद में कांग्रेस की गौरव यात्रा (AZADI KI GAURAV YATRA) के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला. फोटो खिंचवाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. लेकिन इससे पहले धनबाद सर्किट हाउस में ठहरे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा देखने को मिला. कार्यकर्ता अपने नेता से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्हें कमरे के बाहर रोक दिया गया. इससे गुस्से में आकर कार्यकर्ताओं ने बवाल (Ruckus of party workers to meet Congress state incharge) किया और आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को प्रदेश प्रभारी से मिलने दिया जा रहा है. हंगामे को देख प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी काफी बुरा-भला कहा. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उनसे मिलना है तो मटकुरिया बैंक मोड़ में मिलें जहां कार्यक्रम आयोजित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST