VIDEO: लोहरदगा और लातेहार में घूम रहा है हाथियों का झुंड, उत्पात से ग्रामीणों में दहशत - उदरा डीपा गांव
हाथियों के झुंड ने लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती इलाकों में दहशत फैला रखा है (Elephants herd in Lohardaga and Latehar). लोहरदगा जिला के कुडू और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों के इस झुंड में करीब 30-35 जंगली हाथी हैं, जो जमकर उत्पात मचा रहे हैं (Ruckus of elephants herd). घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अनाज और सामान को बर्बाद कर रहे हैं. फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं. हाथियों के झुंड की वजह से ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ घरों के ध्वस्त किए जाने की भी सूचना है. हाथियों ने बरवातोली पंचायत के उदरा डीपा गांव निवासी दहली उराईन के घर को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया है. घर के सारे बर्तन और अनाज को नुकसान हुआ है. हाथियों का झुंड कुडू-चंदवा सीमा क्षेत्र में राजरोम गांव के पास है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी. हाथी अभी भी वहीं पर डेरा डाले हुए हैं. क्षेत्र के चंदलासो, इटरा, बरवाटोली, राजरोम, कालीपुर, नवाटोली के आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं. अपने गांव और घर को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीण रात भर पहरा दे रहे हैं. सड़कों पर आग जला कर गांव आने वाले हर रास्ते को अवरुद्ध किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST