Ranchi News: राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर झारखंड विधानसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने लगाए बीजेपी विरोधी नारे - jharkhand assembly budget session
रांचीः राहुल गांधी को 2019 में पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान और उसको लेकर दायर मानहानि केस में सूरत सिविल कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष ने वेल में आकर के हंगामा किया. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. वेल में पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा विरोधी नारे लगाए. राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद झारखंड विधानसभा में इस बात को लेकर के कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक नाराज हो गए और उनका कहना है कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने पहले जमकर हंगामा किया. फिर वेल में आकर के नारेबाजी की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी. आपको बता दें कि 2019 में मोदी सरनेम को लेकर के दिए विवादित बयान के बाद राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा किया गया था और उसी मुकदमे के तहत आज सूरत सिविल कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें ऊपरी अदालत में आवेदन करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है. उसके बाद ही सजा लागू होगी. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम इस मामले में कानूनी सलाह दे रहे हैं और जो भी विधि सम्मत होगा उसी के अनुसार हम कार्रवाई करेंगे.