झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Jharkhand Budget 2023: आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना की शुरुआत, आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी

By

Published : Mar 3, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 2:32 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए महिला बाल विकास के लिए 7 हजार 171 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है. इस साल के झारखंड बजट में वित्त मंत्री ने महिला एवं बाल विकास के लिए सर्वजन पेंशन योजना के तहत लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने को लेकर सरकार के उद्देश्य को दोहराया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 11,00,000 नए लोगों को जोड़ा गया है और राज्य में कुल 21,08,000 लोगों को जोड़ा गया है. राज्य में सर्वजन पेंशन योजना के लिए 2131 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के बजट में आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना की शुरुआत की. इसके तहत बच्चों को पोशाक एवं टेस्ट बुक दिया जाएगा. राज्य में इस वित्तीय वर्ष के लिए 500 नए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में 1700 की बढ़ोतरी की गई है. पहले 3100 दिया जाता था अब 4800 दिया जाएगा. साथ ही सामूहिक बिना बीमा योजना से जोड़ा जाएगा. सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन देकर उन्हें नई तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details