VIDEO: देखिए, कैसे जान पर खेल आरपीएफ ने बचाई यात्री की जान - झारखंड न्यूज
मंगलवार को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसल गया. इधर प्लेटफॉर्म में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों ने दौड़ कर यात्री की जान बचाई है. चलती ट्रेन से यात्री के प्लेटफॉर्म पर गिरते ही ड्यूटी पर तैनात एक महिला आरपीएफ दौड़कर यात्री की तरफ बढ़ी और तुरंत उसे खींचकर ट्रेन से दूर कर दिया. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जब ट्रेन संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस आई और थोड़ी देर रुकने के बाद प्रस्थान करने लगी तो एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया तो वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. उसके बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान मीना और अमित कुमार ने दौड़ कर यात्री को पकड़ कर प्लेटफार्म पर खींचा और उसकी जान बचाई. इस हादसे में यात्री को हल्की चोट आई. घटना के बाद ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन की गति धीमी कर दी और आरपीएफ जवानों ने यात्री को सही सलामत ट्रेन में चढ़ाया.