VIDEO: हादसे के बाद बाइक को घसीटता रहा ट्रक, लगी आग - झारखंड न्यूज
कोडरमा में तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. इस हादसे के बाद बाइक ट्रक में फंसकर घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई. बाइक की टंकी फटने और उसमें से पेट्रोल निकलने लगा, रोड में रगड़ खाने से चिंगारी निकलने से बाइक में आग पकड़ ली. आग लगी बाइक ट्रक में फंसी रही और करीब एक किलोमीटर तक ऐसे ही रोड पर रगड़ खाती रही. राहत भरी बात यह रही कि दोनों में टक्कर होने के बाद मोटरसाइकिल सवार दूर जा गिरा और आग की चपेट में नहीं आया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोटरसाइकिल सवार को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. घटना के वक्त मौजूद के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रक बाइक को दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसके कारण उसमें आग लग गई.