रांची में नदी में तब्दील हुई सड़क! भारी बारिश के बाद कई इलाके में जल जमाव की समस्या - Jharkhand news
Published : Sep 21, 2023, 6:29 PM IST
|Updated : Sep 21, 2023, 6:36 PM IST
रांची:शुक्रवार शाम हुई बारिश ने राजधानी रांची की व्यवस्था की पोल खोल दी है. किशोरगंज का हरमू रोड पूरी तरह से पानी से भर गया. जिस सड़क से मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत तमाम मंत्री और प्रतिनिधि सचिवालय समेत विधानसभा जाते हैं, उस सड़क की यह हालत है कि ऐसा लग रहा है जैसे रांची की सड़कों पर नदी बह रही हो. इसमें कोई शक नहीं कि अगर कोई छोटा बच्चा पानी के इस तेज धार में गिर जाए तो बह जाएगा. रांची में भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके में पानी भर गया. वहीं भारी बारिश के कारण कई इलाको में बिजली गुल रही. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.