गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, खराब मौसम के बावजूद जवानों का उत्साह चरम पर
Published : Jan 19, 2024, 12:35 PM IST
रांचीः राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरू कर दी गई हैं. कुहासे और हल्की बूंदाबांदी के बीच भी 26 जनवरी को लेकर जवान परेड का रिहर्सल करते नजर आए. मौसम खराब होने के बावजूद झारखंड पुलिस के अलग-अलग प्लाटून परेड रिहर्सल में खूब मेहनत कर रहे हैं. भारतीय सेना के अलावा इस बार के परेड में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, जगुआर, महिला - पुरुष होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के बटालियन भाग लेंगे. मोरहाबादी मैदान में विभिन्न तरह की झांकियां भी बनाई जा रही हैं. जिसका प्रदर्शन 26 जनवरी के परेड के बाद किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल तिरंगा फहराएंगे. परेड के रिहर्सल के अलावा मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा.