VIDEO: बन्ना के वायरल वीडियो पर झारखंड की राजनीति में खलबली, जानिए कौन कर रहा बचाव, कौन है आक्रामक - झारखंड न्यूज
रांची: सोशल मीडिया पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे झारखंड के सियासी महकमे में खलबली मच गई है. बन्ना गुप्ता का जो वीडियो जारी हुआ है उसे बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर डाला और उसके बाद पूरे राजनीतिक महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. बीजेपी के प्रतुल शाहदेव ने कह दिया कि नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री अगर इस बात को लेकर संजीदा हैं तो तत्काल एसआईटी का गठन करके 2 दिन के भीतर दूध का दूध पानी का पानी कर देना चाहिए. जेएमएम के मनोज पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हनीट्रैप के शिकार हो गए. राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार ने कहा कि जांच होनी चाहिए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि मंत्री के ऊपर निर्भर करता है देंगे या नहीं देंगे. इस्तीफे को लेकर के कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि कौन क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वीडियो की जांच होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात यह है कि जो वीडियो जारी किया गया है वह बीजेपी नेताओं के पास पहुंचा कैसे?