साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकला ओडिशा का रामभक्त रश्मि रंजन साहू, लोगों को दे रहा है खास संदेश - ओडिशा का रश्मि रंजन साहू
Published : Jan 6, 2024, 1:57 PM IST
हजारीबागः 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राम भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. पूरा देश श्री राम मय होता जा रहा है. समाज का एक बड़ा तबका भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने को बेकरार है. ऐसे में ओडिशा का रहने वाला एक राम भक्त साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. उसने 22 दिसंबर को साइकिल से अयोध्या की यात्रा शुरू की है. 1100 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या के लिए साइकिल से निकलने वाला युवक ओडिशा के कटक का रहने वाला रश्मि रंजन साहू है. उसका कहना है कि यह भगवान श्री राम के प्रति उनका अटूट प्रेम और श्रद्धा है. दरअसल वो इस साइकिल यात्रा से लोगों को संदेश देना चाहता है कि अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करें ताकि पर्यावरण शुद्ध रखा जा सके.