रैश ड्राइविंग कर रहा युवक लड़की के चंगुल में फंसा, जमकर हुई कुटाई - Jharkhand news
जमशेदपुर: शहर के साकची जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास एक लड़की ने एक युवक की जमकर कर पिटाई कर दी (Rash Driving boy beaten up by girl). इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लड़की का आरोप है कि तीन लड़के एक बाइक पर रैश ड्राइविंग कर रहे थे, जिसके कारण वह अपनी स्कूटी से गिर गई. लड़की ने बताया कि वह मानगो की है और अपनी स्कूटी पर बच्चे के साथ जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर काफी तेजगाति से बगल से गुजरे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और स्कूटी से टकरा गई, जिससे वह गिर गई. जैसे तैसे उसने स्कूटी उठाई और आगे बढ़ी तो उसने तीनों लड़को को पार्क की गेट के पास देखा. उन्हें देखते ही लड़की वहां पहुंची तो दो लड़के वहां से भाग गए. जबकि एक को उसने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और लड़के को बचाते हुए पुलिस को सौंप दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST