आंधी में पेड़ गिरने से 12 वाहन क्षतिग्रस्त, राजधानी की बत्ती गुल - Ranchi weather report
Heavy Rain in Ranchi, राजधानी रांची में तेज हवा के साथ हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पेड़ों के गिरने से अलग अलग इलाकों में करीब 1 दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रांची के डोरंडा, अरगोड़ा, मोरहाबादी, लालपुर और चान्हो इलाके में कई जगहों पर कार के पर पेड़ गिरने से वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी के प्रमुख मार्गों पर पेड़ गिरने की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है. Ranchi Municipal Corporation और बिजली विभाग की टीम की ओर से लगातार पेड़ों को काटकर रास्ता साफ करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, रांची के अधिकांश इलाकों में सुबह 6 बजे से ही बिजली गुल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST