Land Scam Case: ईडी के सामने पेश हुए रांची के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी, जमीन का फर्जी पट्टा बनाने का है आरोप
रांची: सेना की जमीन घोटाला मामले में सोमवार को रांची के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं. ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले वह अपने सहयोगी के साथ अपने हाथ में मोटे रजिस्टर और फाइल लेकर आए थे. अपनी गाड़ी से उतरते ही वह सीधे ईडी कार्यालय में प्रवेश कर गए. बता दें कि ईडी के अधिकारी आज सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी से सेना के कब्जे वाली 5 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद बिक्री मामले में पूछताछ करेंगे. वैभव मणि त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने सेना की जमीन को बेचने के लिए बिक्री पट्टे को फर्जी बताते हुए रद्द कर दिया था. जमीन को मूल रैयतों के द्वारा वर्ष 2019 में बेचा गया था, लेकिन सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के द्वारा उसे रद्द करने का प्रस्ताव तैयार कर ऊपर के अधिकारियों को भेजा गया था. वैभव मणि त्रिपाठी पर सेना की जमीन सहित शहर के कई जमीनों का गलत पट्टे बनाने का भी आरोप है. इसी मामले में वैभव मणि त्रिपाठी अलावा त्रिदीप मिश्रा, छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ की जाएगी. पूरे मामले पर दक्षिणी छोटा नागपुर के तत्कालीन कमिश्नर नितिन मदन कुलकर्णी ने भी सब रजिस्टार वैभवमणि त्रिपाठी के ऊपर गलत तरीके से पेपर बनाने की जांच की थी, जिसमें इनकी संलिप्ता भी पाई गई थी.