Video: रांची एसएसपी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली - Jharkhand News
रांची में हर तरफ दिपावली की धूम है. बच्चे अपने परिवार के साथ इसका खूब आनंद ले रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें अपने माता पिता का प्यार नहीं मिल पाता और वो अनाथ आश्रम में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में उनकी दिपावली को खास बनाने के लिए रांची एसएसपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बरियातू करुणा अनाथ आश्रम पहुंचे (Ranchi SSP celebrated Diwali with orphan children). एसएसपी और उनकी पत्नी ने बच्चों का हाल चाल लिया और फिर उन बच्चों के बीच मिठाइयां, चॉकलेट और पटाखे का वितरण किया. इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने फूलझाड़ियां भी जलाईं, छोटे छोटे बच्चे मिठाई और पटाखे पाकर काफी खुश नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST