IPL 2023: फाइनल को लेकर रांची के लोगों में उत्साह, कहा- धोनी फिर जीतेंगे खिताब - रांची न्यूज
रांची: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच को लेकर राजधानी रांची के भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर राजधानी के लोग आईपीएल के फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साहित है. मैदान पर पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि आज के मैच को लेकर उन्हें उम्मीद है कि धोनी एक बार फिर से आईपीएल का खिताब अपने नाम करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी एक बार फिर से आईपीएल का विजेता बनाने का काम करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी के करीबी रह चुके अनीसुर रहमान ने कहा कि धोनी जब क्रिकेट के मैदान में रहते हैं तो दर्शकों का उत्साह चरम पर रहता है. आज के आईपीएल फाइनल को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह है, क्योंकि धोनी रांची के हैं और उन्होंने भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है. स्थानीय गौरीशंकर और विकास बताते हैं कि धोनी रांची के निवासी हैं इसीलिए रांची के लोगों का धोनी के प्रति एक विशेष लगाव है. जब कभी धोनी अपना महत्वपूर्ण मैच खेलते हैं तो राजधानी के लोग सारा काम छोड़कर टीवी पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं और धोनी के खेल का आनंद उठाते हैं.