झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

बीजेपी का सचिवालय घेराव: प्रशासन 144 लगाये या 148 भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं- रघुवर दास - झारखंड न्यूज

By

Published : Apr 11, 2023, 12:43 PM IST

बीजेपी का सचिवालय घेराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रभात तारा मैदान में लग चुका है. यहां पर दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी ने मांदर बजाकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया. इसके साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और नारेबाजी की. पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार चाहे 144 लगा दे या 148, भाजपा के कार्यकर्ता किसी भी हाल में डरने वाले नहीं हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार जन भावनाओं के विरुद्ध काम कर रही है, इसी कारण आज राज्य के लोग मौजूदा सरकार से ऊब गयी है. भाजपा नेता अजय राय ने कहा कि इसमें सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं है बल्कि आम लोग भी हैं जो इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का काम कर रहे हैं. सचिवालय घेराव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा प्रभात तारा मैदान में लगा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सीएम रघुवर दास, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद निशिकांत दूबे, बीडी राम, सुनील सोरेन, समीर उरांव, रविन्द्र राय के अलावा पार्टी विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. प्रभात तारा मैदान में भाजपा के बड़े नेताओं का संबोधन चल रहा है, इसके बाद यहां से भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय घेराव करने के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details