VIDEO: रांची में रामनवमी का उत्साह, महाअष्टमी को लेकर देर रात तक निकलता रहा जुलूस - ईटीवी भारत न्यूज
राजधानी रांची पूरी तरह से राम भक्ति में डूब गयी है. 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी मनाई जा रही है. लेकिन इससे पहले महाअष्टमी के जुलूस से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. बुधवार देर रात तक पूरी राजधानी महावीरी पताका से पट गयी. राजधानी के विभिन्न अखाड़ों द्वारा महाअष्टमी को लेकर रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जो शहर की सड़कों पर देर रात तक भ्रमण करती नजर आई. इस जुलूस में कई झांकियां भी निकाली गयीं. जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के साथ महावीर हनुमान के प्रसंगों का चित्रण किया गया. इसके अलावा ढोल, नगाड़ों के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ राम धुन में भक्त सराबोर नजर आए. वहीं इस जुलूस में सड़कों पर राम भक्तों ने पारंपरिक हथियारों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया. गुरुवार देर रात तक निकले इस जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए. बता दें कि इससे पहले भी पूरे झारखंड में रामनवमी को लेकर आखिरी मंगलवार को भी देर रात जुलूस निकाला गया. जिसमें विभिन्न अखाड़ों के द्वारा झांकी और पारंपरिक हथियार चलाने को लेकर कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.