दुमका में धूमधाम से निकली रामनवमी की शोभायात्रा, युवाओं में दिख रहा उत्साह - Jharkhand news
दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका में धूमधाम से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई है. बैंड बाजे के साथ युवा लगाते हुए शहर भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शोभा यात्रा में भगवान श्री राम, माता सीता, वीर लक्ष्मण, बजरंगबली का रूप धारण कर वे जुलूस में शामिल हो रहे हैं. शोत्रा यात्रा में लाठी के साथ पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने डीजे बजाने और आग के खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. डीजे नहीं बजने से भक्तों में थोड़ी निराशा पर प्रशासन के आदेश के बाद वे बैंड के धुनों में ही जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं.