रामनवमी पर गगनचुंबी पताकों से भर गया मेन रोड, जय जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हुई रांची
रांची: झारखंड में रामनवमी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अलग अलग महावीर मंडल के अखाड़े, शोभायात्रा में शामिल हुए. उत्साही रामभक्तों की भीड़ और जयकारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकले हैं. रांची में एक से बढ़कर झाकियां निकली गईं, नारी सेना ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए अखाड़े में जमकर तलवार और लाठियां भांजी. रामजुलूस और शोभायात्रा के दौरान एक आकर्षण के केंद्र में वे छोटे छोटे बच्चे थे, जो रामभक्त हनुमान बनें हुए थे और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. अलग अलग क्षेत्रों से आये महावीरी पताकाओं का तपोवन मंदिर में पूजा किया गया.